होशंगाबाद। आज से शुरू हुए कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) के महाअभियान के तहत जिला चिकित्सालय होशंगाबाद में पदस्थ कोरोना योद्धा स्टाफ नर्स श्रीमती आरती चोरे (Aarti Chourey) को पहला टीका लगाया गया। श्रीमती आरती चौरे ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का टीका लगने से वे बहुत खुश हैं। कोविड टीकाकरण के बाद उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई। कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं विश्वसनीय है। उन्होंने अपील की है कि एप में नाम आने पर सभी लोग कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अवश्य कराएं।
श्रीमती चौरे को कोविड वैक्सीन (Covid vaccine) का टीका लगाए जाने पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई एवं कोरोना संक्रमण काल में उनके द्वारा दी गई बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं एवं कर्तव्य परायणता की सराहना की। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ दिनेश डेहरवार ने बताया कि कोविन ऐप में स्टाफ नर्स आरती चौरे का नाम चयनित होने पर उन्हें जिले का प्रथम टीका लगाया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, कलेक्टर धनंजय सिंह, सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, सीएमएचओ डॉ दिनेश कौशल, सिविल सर्जन डॉ. दिनेश डेहरवार, पीयूष शर्मा, मनोहर बड़ानी (District Panchayat President Kushal Patel, MLA Sohagpur Vijaypal Singh, Collector Dhananjay Singh, CEO Jila Panchayat Manoj Sariyam, CMHO Dr. Dinesh Kaushal, Civil Surgeon Dr. Dinesh Deharwar, Piyush Sharma, Manohar Badani) सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।