बैतूल। कलेक्टर राकेश सिंह (Collector Rakesh Singh) ने जिले के अंतर्गत वर्ष 2021 के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जुलाई 2021 दिन शुक्रवार को मां ताप्ती जन्मोत्सव (Maa Tapti Jamotsav), 10 सितंबर 2021 दिन मंगलवार को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chathurthi) एवं 6 नवंबर 2021 दिन शनिवार को भाईदूज (Bhaidooj) का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। उक्त स्थानीय अवकाश सम्पूर्ण जिले के लिए लागू होंगे, परन्तु कोषालय एवं उपकोषालय पर लागू नहीं होंगे।