आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय (Government Narmada College) में विश्व बैंक परियोजना के तहत गणित एवं कम्प्यूटर विभाग के तत्वावधान में आरटीफिसियल इंटेलिजेंस विषय पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक एवं विभागाध्यक्ष डाॅ. संजय चौधरी (Head of Department Dr. Sanjay Chaudhary) ने बताया कि वर्तमान समय में आरटीफिसियल इंटेलिजेंस की कितनी अधिक उपयोगिता है। विशिष्ट अतिथि वक्ता के रूप में डाॅ. शालिगराम प्रजापत, सह-प्राध्यापक कम्प्यूटर विज्ञान देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इन्दौर द्वारा आरटीफिसियल इंटेलिजेंस विषय पर बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं, साथ ही उन्होंने बताया कि दैनिक जीवन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) कितना महत्वपूर्ण तथा उपयोगी है, उन्होंने बताया की एआई के उपयोग के द्वारा मशाीन तथा मानव की बीच में किस प्रकार सामंजस्य स्थापित किया जा सकता है तथा किस प्रकार मानव द्वारा किये जाने वाले कार्यों को मशीन से किस प्रकार सरल एवं सुविधा पूर्ण बनाया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुये डाॅ. रशिम तिवारी, ने विश्व बैंक परियोजना एवं व्यख्यान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का सार प्रस्तुतीकरण प्रतीत गौर एवं आभार प्रदर्शन मनोज यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती जयश्री नंदनवार सहा. प्राध्यापक गणित, तकनीकी सहयोग नितिन सोनी, शाहिद खान, अश्विनी यादव, डाॅ. देवकृष्ण मगरदे एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण सहित अत्याधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!