इटारसी। महात्मा गांधी (MahatMa Gandhi) की पुण्यतिथि के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल घाटली में मद्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन किया। सुबह 11 बजे शिक्षकों और बच्चों ने मौन धारण कर महात्मा गांधी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवर पर मादक पदार्थों तथा मदिरापान त्यागने हेतु संकल्प पत्र भरवाये गये। प्राचार्य जेएल चौरे (Principal Jl Chourey) ने मुख्य वक्ता के तौर पर समाज के सभी वर्गों में बढ़ती मद्यपान की प्रवृति पर रोक लगाने एवं इससे होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में बताया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक राजीव पथोरिया, वीणा कटियार, राजमणि यादव, विंध्या राजपूत, सोनू गायकवाड़ा, राजेन्द्र दुबे उपस्थित रहे। दोपहर 2 बजे विद्यार्थियों ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए वाद-विवाद, निबंध लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। निबंध प्रतियोगिता में नीतू प्रथम, लनिषा वर्मा द्वितीय, वाद-विवाद में प्रथम सीताराम रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
हाईस्कूल घाटली में मद्यपान निषेध संकल्प दिवस मनाया

For Feedback - info[@]narmadanchal.com