होशंगाबाद। ब्लॉक होशंगाबाद की परामर्शदात्री बैठक शासकीय कन्या हायर सैकंड्री स्कूल (Government Girls Higher Secondary School) में बीईओ शीला चौहान (BEO Shila Chouhan) की अध्यक्षता में हुई जिसमें संकुल केंद्र प्राचार्य एनपी चौधरी (Principal NP Chaudhary), व्हीके कोरी, संजय शुक्ला की विशेष उपस्थिति रही।
बैठक में मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ, शिक्षक कांग्रेस, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, प्रांतीय शिक्षक संघ, अध्यापक संघ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। मप्र राज्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि के रूप में सुरेश चिमानिया ने विकासखंड के शिक्षक शिक्षिकाओं की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि संकुल केंद्रों से भेजे गए भुगतान देयकों पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तत्काल कार्यवाही ना कर विलंब से आपत्ति लगा कर लौटाता आता है। सभी प्रकरणों में आपत्तियां एक साथ ना लगाकर, अलग-अलग भेजने से शिक्षक शिक्षिकाओं को मानसिक तनाव के साथ आर्थिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है। देयकों के भुगतान की प्रक्रिया में भी कार्यालय द्वारा पारदर्शिता नहीं बरती जाती है। भुगतान किए जाने वाले बिलों की दिनांक की व्हीआर नंबर ग्रास, नेट आदि की जानकारी भी शिक्षक शिक्षिकाओं को नहीं दी जाती, सर्विस बुक का अनुमोदन, जीपीएफ एवं एनसीपी की प्रविष्टि भी लंबित है, क्रमोन्नति के अंतर की राशि का भुगतान भी लंबित है, इन सबके चलते होशंगाबाद विकासखंड के शिक्षक शिक्षिकाओं में भारी आक्रोश है ।
इस पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी शीला चौहान ने कहा की कार्यालय में लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यालय की कार्यप्रणाली में बदलाव कर शिक्षक शिक्षिकाओं की समस्त समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा। बैठक में मनोज चौहान, शैलेंद्र तोमर ने भी समस्याओं को रखा। आभार अशोक मालवीय ने माना।