भंडारे के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा संपन्न

Post by: Poonam Soni

इटारसी। सरस्वती सेवा समिति एवं ग्रहलक्ष्मी महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में बालाजी मंदिर के पास जमानी वालों की चाल इटारसी में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के समापन दिवस के अवसर पर महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन किया। समापन दिवस की कथा के अवसर पर कथावचक पं. देवेंद्र दुबे ने व्यासपीठ से सुदामा चरित्र के अंतर्गत बताया कि मित्रता के संबंध निर्वहन में चित्र और चरित्र एक सा रहना चाहिए कथा प्रसंग के दौरान श्रीकृष्ण- सुदामा जी की सुंदर चलचित्र झांकी सजाई गई। इस दौरान मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा अपने साथियों के साथ उपस्थित हुए एवं आचार्यश्री का स्वागत किया। अंत में समिति के सदस्यों ने आचार्यश्री एवं उनके माता पिता का सम्मान किया एवं इस सात दिवसीय धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भागीदार बने सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!