---Advertisement---
City Center
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भाजपा (BJP) ने नगरीय निकाय चुनाव संकल्प के लिए मांगे सुझाव

By
On:
Follow Us

डॉक्टर, वकील, इंजीनियर्स, रंगकर्मियों, जनप्रतिनिधियो, गणमान्य नागरिकों से की चर्चा

होशंगाबाद। नगरीय निकाय चुनाव (Nagariy nikaay chunav) को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा बनाए जाने वाले संकल्प पत्र के सुझाव हेतु गुरूवार को सर्किट हाउस में जिले के प्रबुद्धजनों की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। शिक्षा, समाजसेवा, व्यापारी, पर्यावरणविद्, डॉक्टर, वकीलों प्रदेश स्तरीय संकल्प पत्र हेतु अपने अपने सुझाव दिए। बैठक में नगरीय निकाय की प्रदेश संचालन समिति के सदस्य एवं बैतूल के पूर्व विधायक अलकेश आर्य (Former MLA Alkesh Arya) ने कहा कि नगरीय निकाय चुनावों में प्रदेश के शहरों का समग्र विकास कैसा हो इस पर जनता की मांग के अनुसार योजना बनाई जाएगी, जिलों में प्रबुद्धजनों से सुझाव लेकर पार्टी अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी।

जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (District President Madhavdas Agrawal) ने कहा कि शहरों से जो भी सुझाव आएंगे, उन्हें सूचीबद्ध कर प्रदेश संगठन को प्रेषित किया जाएगा। पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा (Former MLA Girijashankar Sharma) ने कहा कि संकल्प पत्र में पारदर्शी व्यवस्था को प्राथमिकता मिले इस हेतु संकल्प पत्र में यह सुझाव शामिल किया जाना चाहिए। महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया (Mahila Morcha Pradesh President Maya Narolia) ने कहा कि संकल्प पत्र में मुख्य रूप से शहर से निकलने वाले कचरे का निष्पादन सही ढंग से हो इसके लिए शहर से दूर कचरे को इकट्ठा कर नष्ट करने की व्यवस्था होनी चाहिए।

सोलर ऊर्जा (Solar energy) से स्ट्रीट लाइट जले : चार्टेड एकाउटेंट आनंद पारे (Chartered accountant Anand Pare) ने कहा कि नगर पालिका के द्वारा नगर के विकास के लिए सड़कों का चौड़ीकरण हो साथ ही मास्टर प्लान की सड़कों का मापदण्ड तय हो। सोलर ऊर्जा से नगर पालिका स्ट्रीट लाइट जलाए जिससे नगर पालिका के बिजली बिल में कटौती हो सकेगी।

शहर बने सुन्दर : पिपरिया के वरिष्ठ व्यापारी गोपालदास दूदानी ने कहा कि शहर की सुंदरता पर नगर पालिकाओं को अपना ध्यान केन्द्रित करना होगा। जिसमें पार्को का निर्माण, व्यवस्थित सड़कें, अतिक्रमण मुक्त पिपरिया नगर बने।

फेशलेस हो नगर पालिकाएं : कर सलाहकार पुष्पेश पालीवाल ने कहा कि नगर पालिकाओं में संपत्ति कर, जलकर की व्यवस्था को ऑनलाइन किया जाना चाहिए। एक वेबसाइट इस तरह से डिजाइन हो जिससे आमजन अपने करों का भुगतान ऑनलाइन कर सके साथ ही कोशिश यह होनी चाहिए कि फेशलेस नगर पालिका बने।

सांस्कृतिक एवं साहित्यक सभागार का निर्माण हो : इटारसी के साहित्यकार गोविंद श्रीवास्तव ने कहा कि नगर पालिकाओं को आमजन के मनोरंजन एवं साहित्य रूचि का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिसमें नगर में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए संस्कृति भवन का निर्माण किया जाए।

सड़कों पर रात में पर्याप्त रोशनी हो : नर्मदा महाविद्यालय (NMV College) की छात्रा मुस्कान मिश्रा ने कहा कि अक्सर यह देखा जाता है कि रात्री में शहर की स्ट्रीट लाइट कई जगह बंद होती है जिससे महिलाओं को सबसे ज्यादा असुविधा का सामना करना पड़ता है। संकल्प पत्र में इस बात को प्रमुखता से शामिल किया जाना चाहिए।

वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम हर घर में लगे : सिवनी मालवा के अधिवक्ता कैलाश अग्रवाल (Advocate Kailash Aggarwal) ने कहा कि घटते जल स्तर को ठीक करने के लिए नगर पालिकाओं को रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को हर घर में अनिवार्य रूप से लगाने के प्रयास करने होंगे।

मकान निर्माण की एनओसी का सरलीकरण हो : सोहागपुर के राजेश शुक्ला ने कहा कि चुनाव के लिए कौशल विकास केन्द्र अनिवार्य रूप से नगर में स्थापित हो एवं भवन निर्माण की अनुमति का सरलीकरण हो। सीवेज प्लांट का निर्माण हो। संकल्प पत्र के सुझाव बैठक में बड़ी संख्या में जिले के प्रबुद्धजन शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष शर्मा कार्यालय प्रभारी शम्भू सोनकिया, राजेन्द्र हरदेनिया, राजकुमार खण्डेलवाल, महेन्द्र चौकसे, हंस राय, रघुवीर राजपूत, प्रीति शुक्ला, कल्पेश अग्रवाल, ललिता पुर्विया, लोकेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, विकास नारोलिया, अभिषेक शर्मा, जोगिन्दर सिंह, मयंक मेहतो सहित जिले के प्रबुद्धजन शामिल हुए।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.