इटारसी। मुस्कान बालिका गृह (Muskan Balika Grah) में विधिक साक्षरता जागरुकता शिविर का आयोजन आज शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं को उनके अधिकारों से संबंधित जानकारी से विधिक विद्वानों ने अवगत कराया।
इस अवसर पर अधिवक्ता जिनेंद्र कुमार जैन सदस्य विधिक सेवा, अमर बर्मन विधिक सेवा बाल कल्याण अधिकारी विजय चौहान, बाल कल्याण समिति के सदस्य ताराचंद झा, श्वेता चौबे सहित मनीष ठाकुर, ऋतु राजपूत उपस्थित थे। सभी उपस्थित लोगों ने बालिकाओं को विधिक जानकारी से अवगत कराया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भी जानकारी दी। उपस्थित अधिवक्ता जिनेंद्र जैन ने बच्चों से बातचीत में समस्या और अधिकारों से अवगत कराया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मुस्कान में बालिकाओं को बताए अधिकार

For Feedback - info[@]narmadanchal.com