वेंडर से पैसा वसूलने वाला नकली टीटीई पकड़ाया

Post by: Poonam Soni

इटारसी। ट्रेन (Train) में खाना सप्लाई कर रहे एक वेंडर (Vendor) का डराकर पैसे वसूलने वाले एक नकली टीटीई (TTE) को वेंडर की सतर्कता से जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े जाने से पूर्व आरोपी ने वेंडर को डराकर चार सौ रुपए वसूल लिए थे। संदेह होने पर वेंडर ने अपने कैंटीन के कर्मचारियों को बताया और इटारसी में उसे ट्रेन से उतारकर जीआरपी (GRP) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार मो. चांद पिता मो. शौकत 24 वर्ष, निवासी जोगाबाई एक्सटेंसन नियार अलतकमा गली नं.3 जांगिया नगर ओखला दिल्ली ने प्लेटफार्म एक पर खाना सप्लाई का आर्डर लेने गये एक वेंडर को राुककर उसे मास्क एवं अथार्टी नहीं होने का बोलकर कहा कि चलो मेरे साथ तुम्हारा चालान कटेगा। नकली टीटीई सफेद शर्ट और काला पेंट पहने तथा टीटीई की टाई पहने था। उसने कहा कि यदि वह जुर्माना अदा कर दे तो छोड़ देगा। डरकर वेंडर ने उसे चार सौ रुपए दे दिये। लेकिन, उसे वेंडर ने यहां कभी नहीं देखा तो तो उसने अपने कैंटीन के कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी। इसी दौरान उसे प्लेटफार्म पर उतारकर ड्यूटी पर तैनात जीआरपी आरक्षक संदीप तिवारी (GRP constable Sandeep Tiwari), ओमकार यादव (Omkar Yadav), राहुल के समक्ष पेश किया। पूछताछ में उसने नकली टीटीई होना स्वीकार कर लिया। उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार सौ रुपए जब्त किये और प्रकरण तैयार कर कोर्ट में पेश किया। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी रेल हितेश चौधरी (SP Rail Hitesh Chaudhary) के निर्देश, डीएसपी अर्चना शर्मा के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी बीएस चौहान के नेतृत्व में चैकिंग एवं गश्त ड्यूटी की जा रही है। इसी दौरान यह आरोपी हाथ आया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!