इटारसी। अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन (All India Ravidasia Religion Organization) संभाग द्वारा आयोजित श्री संत रविदास जयंती उत्सव एवं समानता सम्मान समारोह में मुख्यातिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), पूर्व नपाध्यक्ष रवि किशोर जैसवाल (Former Vice President Ravi Kishore Jaiswal), वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय (Senior leader Jagdish Malviya), कलपेश अग्रवाल (Kalpesh Aggarwal), संतोष राजवंशी, किशोर मैना, जय किशोर चौधरी, देवेंद्र पटैल, बसंत चौहान, शशांक मालवीय एवं समस्त स्वजातीय बंधु एवं नगरवासी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का आयोजन राजू सिकंदर ने किया था।