भाजपा नगर मंडल ने जिला अस्पताल में शुरू किया सहायता केंद्र

Post by: Poonam Soni

वैक्सिनेशन कराने आ रहे लोगों की भाजपा कार्यकर्ता कर रहे है सहायता

होशंगाबाद। कोरोना मुक्त मध्य प्रदेश बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों के बीच जनजागरण अभियान चला रही है। सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (BJP District President Madhavdas Agrawal) एवं कोविड-19 टीकाकरण के जिला प्रभारी डॉ. राजेश शर्मा (District In-charge Dr. Rajesh Sharma) के मार्गदर्शन में भाजपा नगर मंडल होशंगाबाद द्वारा वैक्सिनेशन अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में हेल्प डेस्क बनाकर वैक्सीन लगवाने आए लोगों की सहायता की एवं 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ जनों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर उन्हें वैक्सीन लगवाने में मदद की गई। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे (BJP Municipal President Sagar Shivhare) ने बताया कि जिला अस्पताल परिसर में भाजपा ने हेल्प डेस्क बनाकर सहायता केंद्र शुरू किया है। भाजपा कार्यकर्ता प्रतिदिन जिला अस्पताल वैक्सीन लगवाने आने वाले वरिष्ठ नागरिकों की सहायता करेंगे एवं जिनका ऑनलाइन पंजीयन नहीं हुआ है उनका ऑनलाइन पंजीयन भी करेंगे। सोमवार को हेल्प डेस्क की मदद से 50 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगी। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व वैक्सिनेशन अभियान प्रभारी पीयूष शर्मा, लोकेश तिवारी, महामंत्री पूनम मेषकर, अनुराग तिवारी, केशव उर्मिल, चरणजीत सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. विमल गोस्वामी, अर्पित मालवीय, नगरमंत्री मनीष परदेशी, राहुल पटवा, प्रशांत दीक्षित, मनीष शर्मा, सुंदरम अग्रवाल, अखिलेश निगम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!