होशंगाबाद। एसएनजी मैदान (SNG Ground) में नर्मदा अपना अस्पताल ट्रबल शूटर कप 2021 (Trouble shooter cup 2021) में ट्रिपल इक्का क्लब होशंगाबाद और चौराहट क्लब ने जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। पहला मैच विदिशा साईं इलेवन व ट्रिपल इक्का होशंगाबाद के बीच हुआ। जिसमें ट्रिपल इक्का होशंगाबाद ने जीत दर्ज की। इस मैच में मन ऑफ द मैच गोलू रहे जिन्होंने 15 बाल में शानदार 35 रन बनाये और विरोधी टीम के 2 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत का मार्ग प्रशस्त किया। दूसरा मैच हैप्पी क्लब सिवनी मालवा व चौराहट महाकाल के बीच खेला जिसमें चौराहट महाकाल ने हैप्पी क्लब को 8 विकेट से पटखनी देकर अगले राउंड में अपना स्थान पक्का किया। मैन ऑफ द मैच इस मैच के साकेत रहे जिन्होंने 2 ओवर मेडन फैंककर 3 विकेट झटक लिए। इन दोनों मैचों में विरोधी टीम को चारों खाने चित करने वाली ट्रिपल इक्का होशंगाबाद व चौराहट महाकाल के बीच आज का तीसरा मैच खेला गया। जिसमें ट्रिपल इक्का जुमेराती होशंगाबाद की टीम ने जीत प्राप्त की व मैन ऑफ द मैच गोलू रहे जिन्होंने 2 ओवर में 6 रन देकर 5 विकेट लिए। और 5 बाल में 10 रन बनाए।
आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रांशु राने (Chairman Panshu Rane) ने बताया कि हमने एक छोटा सा प्रयास नर्मदापुरम की क्रिकेट प्रतिभाओं को मंच देने के लिए किया था परंतु हमें जनता का इतना ज्यादा सहयोग व समर्थन मिलेगा यह हमारे लिए सुखद आश्चर्य है। हम प्रयास करेंगे कि और अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन करें और नर्मदापुरम के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने आयोजन समिति के संरक्षक व मार्गदर्शक डॉ. राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) का धन्यवाद देते हुए कहा कि डॉक्टर शर्मा खेल और खिलाडिय़ों के सहयोग के लिए सदा तत्पर रहते हैं। आज के आयोजन में खिलाडिय़ों के उत्साह वर्धन के लिए नर्मदा हेल्थ ग्रुप के डायरेक्टर अधिराज शर्मा और विधि शर्मा पहुंचे। अधिराज शर्मा ने खिलाडिय़ों को मैन ऑफ द मैच के पुरकार प्रदान किये।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
Trouble shooter cup 2021: ट्रिपल इक्का क्लब और चौराहट क्लब जीते

For Feedback - info[@]narmadanchal.com