इटारसी। भोजपुरी (Bhojpuri)साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के तत्वावधान में बैद्यनाथ (Baidyanath)कावड़ संघ के स्थानीय सहयोग से कविवर भवानी प्रसाद मिश्र सभागृह (Bhavani Prasad Mishra Auditorium)में आज शाम स्वतंत्रता का लोकपर्व नृत्य गायन समारोह आयोजित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा,(Girijashankar Sharma)मध्य प्रदेश तैराकी संघ सचिव पीयूष शर्मा(Piyush Sharma),ग्रामीण नगर मंडल अध्यक्ष राहुल सोलंकी(Rahul Solanki)उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में नृत्य नाटिका स्वतंत्रता पुकारती नृत्यांजलि कत्थक केंद्र जबलपुर (Jabalpur)द्वारा डॉ. शैली घोपे (Dr. Shaily Ghope)के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया और कोलकाता की सुश्री वृष्टिलेखा नन्दिनी (Vrishilekha Nandini)ने स्वतंत्रता पर आधारित सुगम संगीत की प्रस्तुति दी।