---Advertisement---
City Center
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

रात 9 बजे बाजार बंद, संडे रहेगा लॉकडाउन

By
On:
Follow Us

इटारसी। देश में बढ़ते कोरोना (Corona) के मामलों को देखते हुए इटारसी शहर में भी क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप (Crises management group) ने कुछ जरूरी निर्णय लिए हैं। इनके अनुसार अब शहर का बाजार रात 9 बजे बंद होगा और रविवार को लॉकडाउन (Sunday Lockdown) रहेगा। हालांकि यह टोटल नहीं रहेगा और इसमें मेडिकल, सब्जियां और दूध के कारोबार को छूट रहेगी। ये सारे निर्णय आज दोपहर में कवि भवानी प्रसाद मिश्र संस्कृति भवन सभागार में हुई बैठक में लिए गए।
क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr SItasaran Sharma, MLA), अनुविभागीय दंडाधिकारी एमएस रघुवंशी (MS Raghuvanshi), टीआई रामस्नेह चौहान (TI Ramsneh Chauhan), सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale), केसला सीईओ वंदना कैथल (Kesla CEO Vandana Kaithal), तहसीलदार पूनम साहू (Tehsildar Poonam Sahu), भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पीयूष शर्मा (BJP state executive member Piyush Sharma), भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह (BJP Municipal Board President Joginder Singh), पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक महतो (Old Itarsi Divisional President Mayank Mahato), भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित (BJP District Vice President Sandesh Purohit), सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (MP representative Raja Tiwari), पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन (Former BJP Mandal President Dr. Neeraj Jain), भरत वर्मा (Bharat Varma), व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल (Trade Federation President Deepak Agrawal), गोविन्द बांगड़ (Govind Bangar) सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

23 it 1

ये लिये गये निर्णय
– आज से ही संपूर्ण बाजार रात 9 बजे बंद करना होगा
– मेडिकल और भोजनालय ही रात 10 बजे तक खुलेंगे
– रेस्टॉरेंट और चाय-पान की दुकानें 9 बजे ही बंद होंगी
– रविवार को लॉकडाउन, सब्जी, दूध, मेडिकल छोड़कर
– शनिवार रात 9 बजे बंद दुकानें सोमवार सुबह 8 बजे खुलेंगी
– होली पर सार्वजनिक उत्सव, जुलूस निकालने पर प्रतिबंध
– पूर्णिमा की रात 10 बजे तक होली दहन की अनुमति रहेगी
– सामूहिक विवाह नहीं, केवल 20 लोगों की रहेगी अनुमति
– कोई भी धार्मिक आयोजन, कथा आदि में भी 20 ही रहेंगे
– एक हफ्ते सुबह 11 और शाम को 7 बजे बजेगा सायरन
– मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी

बैठक में ये आये विचार
– काफी निर्णय जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में हो गये थे। स्थानीय स्तर के निर्णय आज किये जा रहे हैं। रात 9 बजे बाजार बंद, भोजनालय और मेडिकल को रात 10 तक अनुमति। सब्जी, चाय को छोड़कर शेष बाजार सुबह 8 बजे खुलेगा। रेलवे स्टेशन पर भी स्क्रीनिंग की व्यवस्था जल्द की जाएगी। रैपिड किट आ रही है, जल्द इससे टेस्टिंग शुरु होगी। दस बेड सरकारी अस्पताल में तैयार हैं, जल्द यहां भी भर्ती करेंगे।
डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, MLA)

– आज एक वर्ष हो गया जब पहली बार देश में लॉकडाउन लगाया था। अब कोरोना का असर पहले से भी अधिक खतरनाक है। हमने कई बड़ी हस्तियों को खोया है। इससे बचाव के लिए हमें अलर्ट रहना है, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन जरूरी है, टीकाकरण प्रारंभ है, फ्रंट लाइन वर्कर को लग चुके हैं, अब 60 वर्ष से ऊपर और 45 वर्ष के ऐसे लोग जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है, वे जल्द ही टीकाकरण करा लें।
मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi, SDM)

– कोरोना की दूसरी लहर पहले से अधिक खतरनाक है। इससे बचाव के उपाय करने बहुत जरूरी है। प्रशासन तो अपनी ओर से प्रयास कर रहा है। लेकिन, इसमें जनता का सहयोग भी बहुत जरूरी है। आज क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिये गए निर्णयों को सख्ती से लागू करके उनका पालन कराया जाएगा। जनता से भी अपील की जाती है कि वे कोरोना की गाइड लाइन का पूरी ईमानदारी से पालन करें।
हेमेश्वरी पटले (Hemeshwari Patle, CMO)

– कोरोना की गाइड लाइन का पालन सबसे अधिक जरूरी है। विधायक जी ने हमेशा मास्क लगाया, ग्लब्स पहने और नियम का पूरी तरह से पालन किया। उनसे हमें प्रेरणा लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। लोग लक्षण दिखें तो जल्द से जल्द टेस्ट कराएं, रिपोर्ट आने तक सेल्फ कोरेन्टाइन रहें। अपने परिवार और शहर के भले के लिए सावधानी बरतें। व्यापारी साथी मास्क लगाएं, कर्मचारियों को मास्क लगवाएं। ग्राहकों से मास्क लगाने का अनुरोध करें। प्रशासन को अब बिना मास्क वालों पर फाइन करना चाहिए।
दीपक हरिनारायण अग्रवाल (Deepak Harinarayan Agrawal, President, Federation of Trade)

नो मास्क, नो एंट्री लागू करें
पूर्व पार्षद एवं बैठक के संचालक राकेश जाधव (Rakesh Jadhaw) ने सुझाव दिया कि प्रशासन को नो मास्क, नो एंट्री का नियम लागू करना चाहिए। तालाब, पार्क, सब्जी मंडी, पेट्रोल पंप, स्कूल-कालेज, ऑडिटोरियम जैसे और भी अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाना चाहिए, ताकि लोगों को मास्क लगाने को मजबूर होना पड़े।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.