सांसद ने उठाई मांग, जीएम को लिखा पत्र
इटारसी। सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh) ने भोपाल के बाद अब इटारसी से जबलपुर एवं खंडवा के लिए नियमित मेमू ट्रेन चलाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने पश्चिम मध्य रेलवे (West central railway) के महाप्रबंधक को पत्र लिखने के साथ ही रेलवे बोर्ड चेयरमैन से भी आग्रह किया है। सिंह ने पत्र में कहा है कि पूर्व में इटारसी से भोपाल के लिए मेमू ट्रेन (Memu train) की सैद्धान्तिक सहमति बन गई है और इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है, इसी तर्ज पर उन्होंने जबलपुर एवं खंडवा के लिए भी मेमू ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग की है। सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (MP representative Raja Tiwari) ने बताया कि सांसद महोदय ने इस दिशा में पहल शुरू की है जिसके जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। अपने पत्र में सिंह ने कहा है कि संसदीय क्षेत्र के होशंगाबाद एवं जबलपुर के अलावा भोपाल से रोजाना कई शहरों के नियमित यात्री अपडाउन करते हैं। इसी तरह इन महानगरों के लिए रोजाना सैकड़ो नागरिक भी यात्रा करते हैं। एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने में छोटी यात्रा करने वाली जनता परेशान होती है, इसे देखते हुए इटारसी से जबलपुर एवं इटारसी से खंडवा के लिए मेमू ट्रेन चलाई जाए। सांसद ने कहा कि नए रूट पर मेमू शुरू होने से नियमित यात्रियों एवं आम यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।