होशंगाबाद। मप्र शासन लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई (Neeraj Mandloi)ने आज जिला अस्पताल का निरीक्षण करके स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पिछले वर्ष भी कोरोनाकाल (Coronakal)में मंडलाई सरकार की ओर से निरीक्षण करने आए थे।
प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री नीरज मंडलोई आज शनिवार 3 अप्रैल को होशंगाबाद (Hoshangabad)जिले के प्रवास पर रहे। उन्होंने कलेक्टर (Collector)होशंगाबाद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) के साथ जिला चिकित्सालय का भ्रमण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सर्वप्रथम उन्होंने डिस्ट्रिक्ट कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (District Kovid Command and Control Center)निरीक्षण किया और होम आइसोलेट (Home isolate)मरीजों की मॉनिटरिंग (Monitoring) की जानकारी ली। प्रमुख सचिव एवं कलेक्टर ने होम क्वॉरेंटाइन (Home Quarantine)मरीजों से वीडियो कॉलिंग (Video Calling)के द्वारा उनके स्वास्थ्य की जानकारी। उन्होंने कोविड आईसीयू एवं वैक्सिनेशन सेंटर (Kovid ICU and Vaccination Center) का भी निरीक्षण किया।