इटारसी। शहर के शांतिधाम (Shantidham) में आज 10 चिताएं जलीं। इनमें एक कोरोना संदिग्ध तो शेष किसी न किसी बीमारी से हुई मौत थी। शांतिधाम समिति के सदस्य प्रमोद पगारे ने बताया कि शांतिधाम शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा इटारसी में अंतिम संस्कारों के लिए शव यात्राएं आने का सिलसिला नहीं थम रहा है। स्थिति यह है कि खुले मैदान में अतिरिक्त प्लेटफार्म बना कर अंतिम संस्कार कराए जा रहे हैं। इटारसी शहर के लिए यह बड़ा कठिन वक्त है। उन्होंने बताया कि वे सन् 2011 से यहां व्यवस्थाएं देख रहे हैं और उनकी जानकारी में इससे पहले इतनी बड़ी संख्या में एक ही दिन में अंतिम संस्कार नहीं हुए। मंगलवार को यहां 9 अंतिम संस्कार हुए थे और आज संख्या 10 रही। आज 14 अप्रैल को कुसुम जैन पति केवल चंद जैन एफसीआई के सामने जमानी रोड पुरानी इटारसी 60 वर्ष, कमला बाई स्व. इंदर सिंह यादव बूढ़ी माता के पास मालवीय गंज इटारसी 65 वर्ष, पुनिया बाई पति मदन लाल गौर वार्ड नंबर 16 प्रतापपुरा मालवीय गंज उम्र 76 वर्ष, मुन्नी बाई पति स्व. मोहन लाल नायक कमला नेहरू पार्क के पास वार्ड 29 विपिन नगर इटारसी, राजेश शर्मा पिता राधेश्याम शर्मा शिवराज पुरी कॉलोनी इटारसी 56 वर्ष, श्यामलावती देवी पति स्व. शिवकुमार प्रसाद निवासी मालवीय गंज इटारसी 68 वर्ष, कैलाशचंद्र साहू पिता बाबूलाल साहू वार्ड क्रमांक 16 मालवीय गंज का अंतिम संस्कार किया। इसमें श्यामला देवी कोरोना संदिग्ध होने से अंतिम संस्कार कोरोना गाइड लाइन के अनुसार किया। बाकी की सभी मौतें सामान्य अथवा बीमारी के कारण थी। इनके अलावा शांतिधाम में आज संध्या काल में दो और अंतिम यात्राएं आई इनमें सियाराम महालहा पिता स्व. कन्हैयालाल महालहा पुरानी इटारसी 80 वर्ष एवं नर्मदाबाई रैकवार पत्नी कैलाश नारायण रैकवार शंकर मंदिर के पीछे 13 वी लाइन 50 वर्ष शामिल है।