Video: कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा में मिलें बेहतर सुविधा

Post by: Poonam Soni

– कलेक्टर ने किया सीसीसी पवारखेड़ा का निरीक्षण

– उपचार, भोजन, पेयजल, स्वच्छता प्रबंध के निर्देश

– सीसीसी पवारखेड़ा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध

इटारसी। कोविड केयर सेंटर (Covid Care center) पर कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार, गुणवत्तायुक्त भोजन, पेयजल एवं स्वच्छता आदि के माकूल प्रबंध किए जाएं। यह निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने नोडल कोविड केयर सेंटर एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर धनंजय सिंह ने गुरुवार 15 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर (SP Santosh Singh Gaur) के साथ कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा में बनाए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश
कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर पर मरीजों के इलाज हेतु आवश्यक दवाइयां, बेड्स/ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा इसकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर सिंह द्वारा कोविड केयर सेंटर सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं पर ऑक्सीजन की आपूर्ति की लगातार समीक्षा की जा रही है। इस कड़ी में कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा में दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई हैं जो सेंटर पर ऑक्सीजन की आपूर्ति में सहायक होगी।

सघन सैनिटाइजेशन करें
कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी को नगरपालिका के अमले को सक्रिय कर कोविड केयर सेंटर, स्वास्थ्य संस्थाओं एवं सभी वार्डों में सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन एवं ब्लीचिंग पाउडर आदि का सघन छिड़काव के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगरपालिका के स्वच्छता वाहनों के माध्यम से कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां एवं उपचार प्रणाली जैसे आयुष औषधियों का सेवन आदि का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर पर मरीजों की सुविधा हेतु उपचार एवं कोरोना प्रोटोकॉल संबंधी जानकारियों को डिस्प्ले करने के निर्देश दिए।

सीसीसी का नोडल ईई पीआईयू को बनाया
कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा पर उपचार, भोजन, बिजली आपूर्ति, सुरक्षा आदि के संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री विश्वकर्मा को नोडल अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी योगेश घाघरे को सहायक नोडल अधिकारी बनाया।

शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कलेक्टर सिंह ने पुलिस अधीक्षक गौर के साथ संपूर्ण इटारसी शहर का भ्रमण कर कोरोना नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariyam), मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patale), डीपीएम दीपक डेहरिया (DPM Deepak Dehria), नायब तहसीलदार पूनम साहू (Naib Tehsildar Poonam Sahu) सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!