भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार (coronavirus) विकट रुप ले चुकी है। अब अस्पतालों में व्यवस्थाएं दम तोड़ रही हैं। बेड, ऑक्सीजन (Oxygan) और रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) न मिलने से मरीज दम तोड़ रहे हैं। जितने बेड बढ़ाए जा रहे हैं, उससे ज्यादा मरीज बढ़ जा रहे हैं। सरकार और प्रशासन बेकाबू कोरोना को रोकने सख्ती बढ़ाती जा रही है। नाइट कर्फ्यू (Night curfew) और लॉकडाउन (Lockdown) के बाद इंदौर, भोपाल और दतिया में शादी समारोह को अनुमति देने से मना कर दिया गया है।
अब एसडीएम नहीं देंगे अनुमति
कोरोना का विकट रुप देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले से तय शादियों को आगे बढ़ाने की अपील की है। कलेक्टर अविनाश लवानिया (Collector Avinash Lavania) ने लोगों से अपील की कि वे शादियों (Shadi Muhurt) के मुहूर्त आगे बढ़ा दें। साथ ही सभी एसडीएम (SDM) से शादियों की कोई अनुमति नहीं देने की बात कही है। कलेक्टर की लोगों से अपील है कि पहले संक्रमण की चेन तोड़ना जरूरी है। इसके लिए जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलें। गौरतलब है कि 22 अप्रैल से शादियों का मुहूर्त शुरू हो रहे हैं।