इटारसी। नगर पालिका के दल ने आज बालाजी मंदिर एरिया में एक जर्जर मकान को जेसीबी मशीन से ढहा दिया, चार अन्य ऐसे मकान के मालिकों को स्वयं ढहाने के लिए मांगने पर वक्त दिया गया है।
बता दें कि नगर पालिका इन लोगों को पूर्व में अपने मकान गिराने का नोटिस दे चुकी थी। जब नोटिस की समयावधि पूरी हुई तो आज नगर पालिका के दल ने पहुंचकर बाजाजी मंदिर चौराह पर मुन्नालाल चौहान का मकान गिराया है। इसी क्षेत्र में अभिषेक को चौबीस घंटे का वक्त दिया है, जो स्वयं इसे गिराएंगे। इसी तरह से अनिल कुमार शुक्ला मालवीयगंज के मकान में किरायदार निवासरत है, भवन मालिक को स्वयं तोडऩे निर्देशित किया है।

इसी दौरान मनजीत सिंह अमरीक सिंह ने स्वयं तोडऩे के लिए कहा, जिसे तोडऩे को कहा गया। मांगीलाल जैन ने सात दिनों के भीतर मकान की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है। दी गई मियाद में यदि ये लोग मकान को नहीं गिराते या मरम्मत नहीं कराते हैं तो नगर पालिका स्वयं इन मकानों को गिराने की कार्रवाई करेगी।