रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

श्रावण के पहले दिन सोमवार को शिवालयों में लगा भक्तों का मेला

  • जलाभिषेक किया, नर्मदा जल कांवड़ में भरकर लाये भोले के भक्त
  • सतपुड़ा के तिलक सिंदूर और शरददेव मंदिरों में पहुंचे सैंकड़ों शिवभक्त
  • इटारसी नगर के सभी शिवालयों में रिमझिम फुहारों के बीच हुई भोले की भक्ति

इटारसी। आज से शिव आराधना का माह श्रावण प्रारंभ हो गया है। इस वर्ष सावन का पहला दिन सोमवार ही रहा, जो शिव का दिन भी माना जाता है। पहले सोमवार के पावन अवसर पर शिव मंदिरों (Shiva temples) में भोले के भक्तों का तांता लगा रहा।

श्रद्घालुओं ने शिवलिंग पर दूध, फल-फूल, धतूरा, बेलपत्र, घी, दही, जल आदि से अभिषेक कर भोले की पूजा अर्चना की। इस दौरान शिव मंदिरों पर भव्य सजावट की गई थी। नगर के पूड़ी लाइन स्थित मंदिर, तेरहवी लाइन स्थित शिवमनकामनेश्वर मंदिर, पुरानी इटारसी, नई गरीबी लाइन, श्री बूढ़ी माता मंदिर परिसर, एलआईसी आफिस के पास स्थित शिव मंदिर, न्यास कालोनी सहित अनेक शिव मंदिरों में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ ने दर्शन किए।

सतपुड़ा पर शिव की पूजा

सतपुड़ा (Satpura) की पर्वत श्रंखलाओं में अनेक जगह शिव विराजे हैं। पचमढ़ी (Pachmarhi) से लेकर तिलक सिंदूर (Tilak Sindoor) तक श्रद्धालुओं ने शिव का पूजन किया। तिलक सिंदूर में सैंकड़ों भक्तों ने गुफा मंदिर में शिवलिंग का नर्मदा (Narmada) के जल से अभिषेक किया। इसी तरह से बागदेव ( Bagdev) की चोटी पर शरददेव मंदिर (Sharaddev Temple) में भी श्री देवल मंदिर काली समिति (Shri Deval Mandir Kali Samiti) के सदस्यों ने नर्मदा जल से शरददेव का अभिषेक किया।

शिव शक्ति महिला मंडल बालाजी मंदिर

शिव शक्ति महिला मंडल बालाजी मंदिर के द्वारा करीब आधा सैंकड़ा कबाडिय़ों ने नर्मदा तट नर्मदा पुरम से पवित्र नर्मदा जल भरकर कावड़ यात्रा के माध्यम से पहले सोमवार को बालाजी मंदिर चौराहे पर स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक और विशेष पूजन अर्चन किया है। इस दौरान महिला मंडल की सदस्य शहर में शिव की शोभायात्रा निकालकर मंदिर परिसर तक भक्ति में लीन होकर पहुंचीं।
नई गरीबी लाइन में श्री पंचदेवेश्वर महादेव शिव मंदिर में प्रात: काल बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक पूजन-अर्चन करने पहुंचे। देवों के देव भगवान श्री महादेव से अपनी मनोकामनाएं मांगी व श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आज सुबह-सुबह मूसलाधार बारिश हुई लेकिन बारिश भी भक्तों के उत्साह को नहीं रोक पाई। बरसते पानी में भी कई श्रद्धालु शिव जलाभिषेक करने मंदिर पहुंचे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News