इटारसी। बाबा गोदड़ी वाला धाम द्वारा संचालित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय आंख जांच केंद्र इटारसी गली नंबर एक सिंधी कॉलोनी के द्वारा ग्राम पंचायत भवन धुरपन में 24 जुलाई, गुरुवार को निशुल्क आंख जांच का कैंप लगाया जा रहा है।
शिविर के विषय में सेवादार सनमुखदास चेलानी ने कहा कि जिनको आंखों की किसी प्रकार की समस्या या मोतियाबिंद हो, धुरपन ग्राम पंचायत कार्यालय में आकर अपनी आंखों की जांच निशुल्क करायें।