निर्धारित लेबल से अधिक पानी होने पर तवा बांध का एक गेट खोला

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से कहीं भी तेज बारिश नहीं हो रही है, बावजूद इसके पहाड़ों से पानी आने से बांध का जलस्तर निर्धारित क्षमता से अधिक होने के कारण आज सुबह 8:30 बजे तवाबांध (tawa dam) का एक गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।

तवा बांध प्रबंधन (Tawa Dam Management) के अनुसार आज सुबह 8:30 बजे तवा बांध का जलस्तर निर्धारित जलक्षमता से आधा फिट अधिक होने पर एक गेट दो फिट तक खोलकर 3590 क्यूसेक (Cusec) पानी छोडऩा प्रारंभ किया है। इसके अलावा पावर हाउस (Power House) को भी 3600 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है। तवा बांध का निर्धारित जलस्तर 1166 फिट है और वर्तमान में जलस्तर 1166.50 फिट होने पर गेट खोलना पड़े।

Leave a Comment

error: Content is protected !!