- बारिश पूर्व बड़े नाले नालियों की सफाई की योजना बनाई
- सड़क पर कचरा फैंकने वालों पर होगी जुर्माने की कार्रवाई
- सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी कचरा फैकने वालों पर नजर
नर्मदापुरम। नगरपालिका परिषद में सोमवार को नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान की बैठक हुई जिसमें बारिश पूर्व जीसीबी पोकलेन की मदद से नगर के बड़े नाले नालियों की सफाई, नाले पर हुए अतिक्रमण हटाना, कर्मचारियों की संख्याबल बढ़ाना और सड़क पर कचरा फैंकने वालों पर जुर्माना की कार्रवाई आदि के संबंध में बैठक में चर्चा की।
बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, स्वच्छता सभापति ऋचा जीतू तिवारी, पार्षद दीपिका राठौर, गणेश बाबरिया, रेखा यादव के साथ ही स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी, उपनिरीक्षक संजय लुटारे सहित सुरवाइजर्स आदि उपस्थित रहे।
सड़क पर कचरा फैंकने वालों पर जुर्माना
नपाध्यक्ष नीतू यादव ने सभी सुपरवाईजर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क पर कचरा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी नागरिक, दुकानदार सड़क पर कचरा फैंकते पाया जाता है, उस पर जुर्माने की कार्रवाई की जाए। कचरा फैंकने वाला कोई भी हो उसे बक्शा नहीं जाए। नगर में प्रतिबंधित पालिथिन रखने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज को देखकर भी कार्रवाई भी करें।
नाले-नालियों की होगी सफाई
मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने स्वच्छता निरीक्षक और सुपरवाईजर्स को निर्देश दिए कि स्वच्छता अभियान चलाकर नगर के बड़े नाले नालियों को बारिश पूर्व सफाई कराई जाए। साथ ही बंद और गहरे नाले में कर्मचारियों को न उतारा जाए। उस स्थान पर मशीनों का उपयोग कर सफाई कराई जाए। जरूरत के अनुसार नाले का उपरी हिस्सा हटाकर कर सफाई कराई जाए। साथ ही स्वच्छता से संबंधित जो भी वाहन है उसे तत्काल सुधरवाया जाए।
काम नहीं करने वालों पर कार्रवाई
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले ने निर्देश दिए कि बारिश पूर्व नगर की स्वच्छता को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। जो भी कर्मचारी काम नहीं करेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी और उनकी सेवा समाप्ति होगी। सुपरवाइजर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी कभी भी वार्डों का निरीक्षण कर सकते हैं उन्हें कचरा मिलेगा तो संबंधित वार्ड जमादार और सुपरवाईजर्स पर कार्रवाई की जाएगी। साथ भी जिन जिन घाटों पर भंडारे होते हैं वहां पर कचरा वाहन खड़ा करें और भंडारे कराने वालों से आग्रह करें कि वे कचरा, कचरा वाहन में भी डालें।
नगरहित में बंद कर दें पालिथिन का उपयोग
सभी नागरिक, व्यापारीग और दुकानदारों से आग्रह है कि वे सड़क पर कचरा न फैंकें। नगरहित में अमानक पालिथिन बंद कर दें। कचरा वाहन आने पर कचरा उसी में डालें। पालिथिन के नाले नालियों में फंसने से जल निकासी अवरूद्ध होती है और उससे जल भराव की समस्या उत्पन्न होती है। अपने अपने दुकानों और कार्यस्थल पर डस्टबिन अवश्य रखें।
नीतू महेंद्र यादव, नपाध्यक्ष, नर्मदापुरम