इटारसी। बांग्लादेश में भारतीय मूल के नागरिकों और हिंदू समाज पर हो रहे निरंतर हमलों, हत्या और आगजनी की घटनाओं के विरोध में आज इटारसी के वरिष्ठ नागरिकों ने हुंकार भरी। मंगलवार को वरिष्ठ नागरिक संघ पुरानी इटारसी और विद्युत पेंशनर हित रक्षक संघ के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा।
रिटायर्ड एकाउंटेंट प्रेम नारायण मालवीय ने बताया कि पड़ोसी देश में हो रहे जुल्म के खिलाफ एकजुट होना आवश्यक है। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार दुबे, विद्युत पेंशनर संघ के अध्यक्ष जी.डी. पाटिल, राजेंद्र दिवान, दिनेश दुबे और शिवचरण चौधरी सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।
संगठन के सदस्यों ने अभी नहीं तो कभी नहीं का नारा देते हुए भारत सरकार से इस मामले में कड़े कदम उठाने की मांग की है। इस अवसर पर बी.एल. कैथवास, राजेंद्र चौधरी, शिवगोबिंद महतो और छोटे भैया चौधरी सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।








