- शुक्रवार को सांसद, नगरपालिका अध्यक्ष, नपा उपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
- सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा, वार्ड के नागरिक एक दिन करें पार्क निर्माण में श्रमदान
- नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा, निगरानी रखना नक्शा अनुसार बन रहा या नहीं
इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी अमृत 2.0 ग्रीन स्पेस डेव्हलपमेंट योजना के तहत 56 लाख रुपये लागत से पुरानी इटारसी के वार्ड 02 वर्मा कालोनी में आधुनिक पार्क बनाने जा रही है। पार्क निर्माण का भूमिपूजन आज सांसद दर्शन सिंह चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, पार्षद व नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, एसडीएम टी प्रतीक राव, सीएमओ रितु मेहरा, एई मीनाक्षी चौधरी, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मनोज शर्मा, वरिष्ठ पार्षद शिव किशोर रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती बबीता चौहान, सभापति गीता देवेंद्र पटेल, राकेश जाधव, मंजीत कलोसिया, अमित विश्वास, कुंदन गौर, शुभम गौर, मनीष ठाकुर, देवेंद्र पटेल, राजकुमार बाबरिया, बसंत चौहान सहित अन्य ने किया।
सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह हम अपना घर बनाते हैं, उसमें मेहनत करते हैं, उसी तरह पूरा वार्ड मिलकर इस पार्क में महीने एक बार श्रमदान करे और निर्माण पर नजर रखें। यदि आप लोग ऐसा करेंगे तो यह मानकर चलें कि इसमें भ्रष्टाचार नहीं हो पाएगा। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि बहुत दिनों से यहां पार्क के लिए मांग थी, लेकिन पिछले वर्ष यह घड़ी आई और अमृत योजना 2.0 आई, तब हमने सांसद दर्शन सिंह चौधरी और विधायक डॉ शर्मा की मंशा से पुरानी इटारसी के दो क्षेत्र को चुना।
नपाध्यक्ष ने कहा कि यह पार्क आप लोगों के अलावा आसपास के सभी नागरिकों के लिए बन रहा है। नपाध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि ठेकेदार से आग्रह है कि यह बड़े प्रोजेक्ट का पार्क है। इसलिए अच्छी क्वालिटी से बनाए। उन्होंने जनता से भी कहा कि सामने नक्शा लगा है इसकी फोटो ले लें, जैसा हम अपना मकान बनवाते हैं उसी तरह पार्क बनवाएं। संचालन नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत ने किया। उन्होंने वार्ड में किए विकास कार्यों की जानकारी सभी को दी। एसडीएम टी प्रतीक राव ने कहा कि इटारसी में बड़े शहर जैसा विकास कार्य अच्छे विजन के साथ हो रहा है। भविष्य की जरूरतों को देखकर काम किया जा रहा है।
इस तरह बनेगा
सीएमओ रितु मेहरा ने बताया कि वार्ड 02 में बन रहे पार्क में बाउंड्रीवाल, आकर्षक पेड, बेंच, आउटडोर जिम, चिन्ड्रन पार्क, पाथवे, जॉगिंग ट्रेक, टयूबवेल, टॉयलेट और पार्किंग, गार्ड रूम व अन्य चीजें होंगी।