---Advertisement---

नगर पालिका के फायर बेड़े में आया नया फायटर

By
On:
Follow Us

विधायक डॉ.शर्मा ने दिखाई हरी झंडी

इटारसी। नगर पालिका (Nagarpalika) के दमकल बेड़े में आज एक नया सदस्य शामिल हुआ है। नपा ने एक नया वाहन खरीदा है जो आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और पूर्व के दमकल वाहनों से ज्यादा कारगर साबित होगा। इसमें पानी के साथ फॉम से आग बुझाने की सुविधा भी है। फोम क्रेश गाड़ी ज्वलनशील केमिकल और तेल से लगी आग बुझाने में काफी मददगार साबित होगी। आज दोपहर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने नगर पालिका कार्यालय के सामने से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं नगर पालिका प्रशासक मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi), मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले(Chief Municipal Officer Hemeshwari Patel), वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष नीरज जैन, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष जय किशोर चौधरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल, भाजपा नगर महामंत्री राहुल चौरे, पूर्व पार्षद राकेश जाधव, संजय चौधरी, राजकुमार यादव, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी मौजूद थे।

आग बुझाने की ताकत बढ़ी
अब आगजनी की घटनाओं को रोकने में नगर पालिका पहले से ज्यादा ताकतवर हो जाएगी। शहर सीमा विस्तार के साथ ही गेहूं के सीजन में खेतों और गांवों में आगजनी के इतिहास को देखते हुए नगर पालिका को आग से सुरक्षा के लिए एक दमकल वाहन की महती आवष्यकता थी। नपा के पास वर्तमान में मौजूद दो दमकल वाहन काफी पुराने हो गये थे और वे लगातार काम करने में असमर्थ थे, और खेत तथा कच्चे रास्तों पर ये तेजी से पहुंचने में सक्षम नहीं होते थे। नये वाहन के आने से आगजनी की रोकथाम को तेज और नयी तकनीक के साथ रोका जा सकेगा।

6 it 3

महत्वपूर्ण सौगात
इस सौगात को आगजनी से सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र होने के अलावा शहर के आसपास गेहूं के सीजन में नरवाई और फसलों में आग के वक्त काफी परेशानी होती थी। नयी दमकल के आने से आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए संसाधन बढ़ गए है। उल्लेखनीय है कि अभी तक दो फायर फाइटर और टैंकर ही नगर पालिका के पास थे, ये भी काफी पुराने होने की वजह से उतने कारगर साबित नहीं होते थे। अब आगजनी से निबटने के लिए नगर पालिका की ताकत बढ़ी है और नगर के साथ ही आसपास की सुरक्षा मजबूत हुई है।

आधुनिक फायर वाहन है
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने बताया कि यह आधुनिक फायर वाहन है। इसे लगभग 35 लाख 50 हजार रुपए से खरीदा गया है। इसकी नगर को अत्यधिक आवश्यकता थी। इसके लिए हम लंबे समय से प्रयासरत थे। राज्य शासन और नगरीय प्रषासन मंत्री ने इसके लिए स्वीकृति प्रदान की इसके लिए हम उनको धन्यवाद देते हैं। इसमें पानी के साथ ही फॉम से आग बुझाने की भी सुविधा है। यह अत्यधिक ज्वनषील और केमिकल में लगी आग को बुझाने में सबसे कारगर होता है। केन्द्रीय संस्थानों के अलावा पूरे जिले में सिर्फ इटारसी नगर पालिका के पास ही यह सुविधा है।

नये वाहन की खासियत
– साढ़े पांच हजार लीटर क्षमता का टैंक
– पांच हजार लीटर पानी, 5 सौ लीटर फॉम
– जेनरेटर होने से अंधेरे में भी काम करना संभव
– चार स्थानों से पानी चलाया जा सकता है

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.