पिपरिया। पुलिस ने हार्डवेयर दुकान संचालक को नकली सोने के लॉकेट असली बताकर धोखाधड़ी से 04 लाख रुपये ठगकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पूरी रकम बरामद कर ली है। पुलिस ने आज इसकी जानकारी साझा की है। उल्लेखनीय है कि सागर दूदानी पिता राजेन्द्र उम्र 30 साल निवासी सिंधी कालोनी पिपरिया जिला नर्मदापुरम ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 24 अप्रैल 25 को सूरजपाल निवासी रीवा सीमेंट रोड तिराहा स्थित हार्डवेयर की दुकान पर आया था। उसने इसे बताया कि वह ठेकेदार है उसे खुदाई में सोने चांदी के आभूषणों से भरी पेटी मिली है, जिनको सस्ते दामों में बेचना चाहता है और यदि यह बात लीक हुई तो सरकार आभूषण जब्त कर लेगी। उसने सेम्पल दिखायेे जो सोने जैसे ही थे। सूरजपाल 28 अप्रैल 25 तक सागर से मिलता रहा।
इस प्रकार आरोपी ने इसको विश्वास में ले किया। 28 अप्रैल 2025 को आरोपी ने लगभग 1.5 किलो वजन के सोने जैसे लाकेट इसे देकर धोखाधड़ी कर इसे नकली सोने जैसे दिखने वाले लॉकेट असली शुद्ध सोने के होना बताकर बेचकर इससे बेइमानी से 04 लाख रुपये नगद ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना पिपरिया में अपराध पंजीबद्ध किया था। एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने आरोपी की तलाश कर शीघ्र पकडऩे हेतु आदेशित किया था। एएसपी आशुतोष मिश्र व एसडीओपी मोहित यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी पिपरिया ने टीम गठित की। मुखबिरों से पता चला कि आरोपी स्थानीय नहीं है, प्रयागराज और मिर्जापुर (उत्तरप्रदेश) के आसपास रहने वाले के लोग इस प्रकार के अपराध करते हैं। घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज चेक किये। आरोपी बनखेड़ी तरफ जाते दिखाई दिया।
पिपरिया- गाडरवारा रोड पर लगे करीब 100 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा के फुटेज चेक करते हुए एवं आरोपी के हुलिया के आधार पर उसके चीचली रोड गाडरवारा जिला नरसिंहपुर स्थित किराये के कमरे तक पहुंचे, जहां ताला बंद पाया गया। सायबर सेल के माध्यम से तकनीकी साक्ष्य जुटाए। पुलिस टीम विंध्यांचल जिला मिर्जापुर (उप्र) रवाना की गई, वहां पर आरोपी के सीसीटीव्ही फुटेज में आरोपी के हुलिया एवं तकनीकी साधनों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी की तलाश रेल्वे स्टेशन एवं विंध्यावासिनी मंदिर के बीच की गई। आरोपी रैन बसेरा में फरारी काटते पाया गया। आरोपी प्रभु गिरी उर्फ पप्पू पिता हीरालाल उम्र 55 साल निवासी ग्राम मउ जिला लखनऊ से गहनता से पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया। पिपरिया लाकर न्यायालय से आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर उसके किराये के कमरे से घटना से संबंधित राशि 04 लाख रुपये एवं सेम्पल वाले आर्टिफिशियल सोने जैसे दिखने वाले लॉकेट भी जब्त किये।