इटारसी। सर्पमित्रों ने आज ग्राम पीपलढाना (Village Peepaldhana) स्थित एक खेत से छह फिट का अजगर (Ajgar) पकड़कर सतपुड़ा के जंगल (Satpura Forest) में रिलीज किया है। यहां खेत में बनी बिल में सांप दिखाई देने की सूचना पर सर्पमित्र पहुंचे थे।
वन्य जीवन अभिरक्षक जिला मानसेवी मप्र शासन अभिजीत यादव ने बताया कि आज ग्राम पीपलढाना से सरवन लाला ने सूचना दी कि उनके खेत में बने एक बिल में एक सांप दिखाई दे रहा है। वन परिक्षेत्र अधिकारी मनु हरिओम (Forest Range Officer Manu Hariom) के निर्देशन में सर्पमित्र तन्नु ठाकुर, मोनू मेहरा, मोहन मेहरा ने मौके पर पहुंचे कर बिल में छुपे करीब छह फुट लंबे उस अजगर प्रजाति के सांप को सुरक्षित रेस्क्यू (Rescue) कर वन चौकी बागदेव पर जानकारी देकर वन परिक्षेत्र में पुनर्वास के लिए सुरक्षित स्थान पर रिलीज कर दिया।