जिले की चारों विधानसभा में 73 टेबलों पर कुल 230 कर्मचारी करेंगे मतगणना

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारों विधानसभा की मतगणना 3 दिसम्बर 2023 को संभागीय आईटीआई नर्मदापुरम में की जायेगी। मतगणना के लिए जिले की चारों विधानसभाओं में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।

सिवनीमालवा, सोहागपुर और पिपरिया में मतगणना के लिए 16-16 टेबिलें लगाई जाएंगी तथा होशंगाबाद में मतगणना के लिए 14 टेबिलें लगाई जाएंगी। इसके साथ ही पोस्टल बैलेट के लिए होशंगाबाद में 4, सिवनीमालवा में 3, पिपरिया और सोहागपुर में 2-2 टेबिल अलग से लगाई जाएगी।

चारों विधानसभाओं की मतगणना के लिए 62 टेबलों पर कुल 186 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके साथ ही चारों विधानसभा में पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 11 टेबलो पर कुल 44 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इस प्रकार कुल 73 टेबल पर 230 कर्मचारी मतगणना संपन्न कराएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!