07 लाख की नकबजनी का पर्दाफाश कर शातिर चोर को गिरफ्तार किया

Rohit Nage

A vicious thief was arrested after exposing the embezzlement of Rs. 07 lakhs.

नर्मदापुरम। देहात थाना पुलिस ने रेवा सनसिटी में हुई सात लाख की चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगायी गयी थीं। उससे चोरी किया ज्यादातर माल जब्त कर लिया है।

गौरतलब है कि धर्मेन्द्र कुमार पिता गौरीशंकर शर्मा, 62 साल निवासी रेवा सन सिटी नर्मदापुरम ने रिपोर्ट की थी कि अज्ञात चोर ने उनके घर ताला तोडक़र घर में रखे सोने के दो हार, एक जोड़ी कंगन, दो जोड़ी झुमके, 16 नग अंगूठी, दो बैंदी, एक चेन, दो नथनी, 3 मंगलसूत्र, चांदी की 06 जोड़ी छोटी पायल, 02 जोड़ी बड़ी पायल, 02 कर्दन, 07 जोड़ बिछिया एवं नगदी 5000 रुपए एवं एक रेगजीन का बैग कुल मशरुका करीब 700000 रुपए चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर थाना देहात नर्मदापुरम मं धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध किया था।

एसपी गुरकरन सिंह, एएसपी आशुतोष मिश्र एवं एसडीओपी पराग सैनी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात चोर की तलाश हेतु थाना प्रभारी देहात प्रवीण कुमार चौहान, थाना प्रभारी शिवपुर विवेक यादव एवं थाना प्रभारी डोलरिया खुमान सिंह पटेल के निर्देशन में 03 टीमें रवाना कीं। विवेचना टीम ने घटना स्थल के पास के सीसीटीव्ही कैमरे चेक करने पर एक संदग्धि व्यक्ति दिखा जिसके संबंध में जानकारी लेने पर पता चला कि उक्त व्यक्ति उमेश उर्फ मिर्ची निवासी सारणी है। थाना सारणी से जानकारी लेने पर पाया गया कि उक्त व्यक्ति उमेश उर्फ मिर्ची निवासी सारणी शातिर चोर है। पूर्व में नकबजनी एवं चोरी की कई घटनाएं कर चुका है, जिसने थाना सारणी क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व अपने एक साथी के साथ लूट कर फरार हुआ है।

विवेचना टीम द्वारा जुटाई गई जानकारी से उमेश उर्फ मिर्ची निवासी सारणी पर पूर्ण संदेह होने पर तीनों विवेचना टीम थाना सारणी व आसपास के इलाके में रवाना हुई। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उमेश उर्फ मिर्ची उसकी बहन के गांव छुरी थाना रानीपुर में दिखा है, विवेचना टीमें तत्काल ग्राम छुरी थाना रानीपुर पहुंची। ग्राम छुरी में स्थानीय बाजार होने भीड़भाड़ होने से आरोपी की पहचान करना मुश्किल था एवं पुलिस की उपस्थिति का आसानी से पता लग सकता था। पुलिस टीम ने अपनी पहचान छुपाने के लिये सादे कपड़े व गमछा बांध कर स्थानीय वेशभूषा में संदिग्ध की बहन के घर के आस पास संदेही की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली।

स्थानीय लोगों द्वारा संदिग्ध का सारणी जाना बताया। प्राप्त जानकारी पर एक टीम तत्काल वापस सारणी पहुंची व एक टीम छुरी में स्थानीय वेशभूषा में संभावित स्थानों पर घात लगाकर इंतजार करने लगी। छुरी में उपस्थित टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि संदग्धि अपनी बहन के घर छुरी आ गया है। पुलिस टीम ने संदग्धि को दबिश देकर पुलिस हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसने चोरी करना नहीं बताया एवं पुलिस को गुमराह करने लगा, पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकर किया, और चोरी किया हुआ माल अपनी मुंहबोली बहन नसरीन कुरैशी के घर सारणी व अन्य जगह बेचने की फिराक में छुपा कर रखना बताया।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी को लेकर उसकी मुंह बोली बहन के घर सारणी पहुंचे जहां उसकी बहन से पूछताछ करने पर उसने चोरी किया हुआ कुछ माल अपने पास होना बताया व कुछ माल सारणी के सराफा व्यापारी अरविन्द सोनी को बेचना बताया। पुलिस टीम ने महिला को सराफा व्यापारी के पास ले जाया गया। सराफा व्यापारी ने महिला से माल खरीदना बताया। उक्त महिला एवं सराफा व्यापारी से प्रक्रिया अनुसार जब्ती की गई एवं आरोपी उमेश मिर्ची की निशादेही पर शेष चोरी किये गये जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरेठा घाटी से जब्त किये गये।
आरोपी उमेश उर्फ मिर्ची पिता नानूलाल विश्वकर्मा उम्र 32 साल निवासी बाजार मोहल्ला सारणी जिला बैतूल को गिरफ्तार किया। सह आरोपी नसरीन कुरैशी, सराफा व्यापारी अरविन्द सोनी निवासी मांग मोहल्ला सारणी, आरोपी उमेश मिर्ची से बरामद जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल का वर्तमान बाजार मूल्य करीब 14 लाख है।

थाना प्रभारी ग्रामीण निरीक्षक प्रवीण कुमार चौहान, थाना प्रभारी शिवपुर विवेक यादव थाना प्रभारी डोलरिया खुमान सिंह पटेल, एसएसपी प्रवीण शर्मा, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र वर्मा, मुकेश, संजय, आरक्षक शुभम, सेवक, महेंद्र, विपिन, दीपाली की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!