इटारसी। पथरोटा थानांतर्गत ग्राम पारछा निवासी ग्रामीण की भोपाल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। वह 3 मई को पेड़ से गिरा था तथा ट्रिनिटी अस्पताल शाहपुरा भोपाल में उसका उपचार चल रहा था।
पुलिस के अनुसार ग्राम पारछा निवासी शेख नसीर पिता शेख आमीन 35 वर्ष की भोपाल में उपचार के दौरान मौत हो गयी है। थाना शाहपुरा भोपाल से मर्ग डायरी प्राप्त होने के बाद यहां पथरोटा में मर्ग कायम किया गया है।