इटारसी। वर्षों पूर्व नवरात्रि (Navratri) पर किसान देवता (Kisan Devta) की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना करने वाले ग्राम सुपरली के किसान योगेन्द्रपाल सिंह सोलंकी ने किसान दिवस (Farmer Day) पर गांव के मंदिर में किसान देवता की आरती उतारी। वे विगत 20 वर्ष से नवरात्रि में किसान देवता की मूर्ति स्थापित करके पूजा-अर्चना करते हैं।
श्री सोलंकी ने किसान देवता पर तीन पुस्तकें भी लिखी हैं। आरती में जिन दीपकों का इस्तेमाल किया है, वे दीपक भी उन्होंने स्वयं बनाये हैं। इनमें एक दीपक जय जवान, जयकिसान बनाया तो एक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और एक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर बनाया गया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
किसान दिवस पर की किसान देवता की आरती

For Feedback - info[@]narmadanchal.com