भोपाल। शहर की बेटी आशी चौहान (Ashi Chauhan) ने एक बार भोपाल (Bhopal) का नाम रोशन किया है। सैकड़ों छात्राओं को सेल्फ डिफेंस (Self Defense) सिखाकर उनको अपनी सुरक्षा में आत्मनिर्भर बनाने को लेकर इंदौर (Indore) में शक्ति अवार्ड (Shakti Award) से नवाजा गया।अवार्ड फंक्शन (Award Function) में मुख्य अतिथि इंदौर सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani), विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) शामिल हुए। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार उपमिता वाजपेयी (Upmita Vajpayee) को मीडिया शक्ति अवार्ड (Media Shakti Award) दिया गया। वूमेन्स प्रेस क्लब (Women’s Press Club) द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।
पर्यावरण को लेकर सीएम भी कर चुके हैं तारीफ
आशी चौहान छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के साथ-साथ तमाम तरह सामाजिक काम करती हैं। प्रदेश के चार आदिवासी शहरों के ग्रामीण इलाकों के 113 गांवों में अंधविश्वास को लेकर कार्यक्रम किये हैं। इसके साथ ही पर्यावरण को लेकर आशी द्वारा की जा रही कोशिश की सीएम शिवराज (CM Shivraj) भी तारीफ कर चुके हैं।