भटकती आत्माओं का किया तर्पण

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। मां नर्मदा के विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट Sethani Ghat पर व्यापारी व समाजसेवियों ने भटकती आत्माओं का तर्पण Tarpan किया। मनोहर बडानी ने बताया कि पुरखों की एकादशी ग्यारस पर समिति प्रमुख सुनील करैया, मनोहर बडानी व विजय चौकसे पिछले इक्कीस वर्ष से भटकती आत्माओं व अकाल मौत तथा जिसके परिवार में कोई नहीं या किसी परिवार द्वारा तर्पण नही किया जाता तथा देश के शहीद हुए सैनिकों एवं कोरोना बीमारी से मृत व्यक्तियों की आत्मा शांति के लिए व अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिये मां नर्मदा के तट पर विधिवत् पिण्ड दान व तर्पण करते हैं, जिससे आत्माओं को शांति व मोक्ष प्राप्त हो सकें तथा सभी का भला हो व सुख शांति बनी रहे। पिण्ड दान व तर्पण पश्चात् लड्डू, कचौरी, समौसे, फल, जलेबी व फलिहार का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम में मनोहर बडानी, विजय चौकसे, राजीव अग्रवाल, अजय मदनानी, चंपालाल माधव, भगवान दास उमरेले सहित अनेक व्यापारी एवं समाजसेवी शामिल हुये। पूजा पाठ विधिवत रूप से आचार्य गोपाल प्रसाद खड्डर एवं पं. राजकुमार शर्मा ने करायी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!