होशंगाबाद। समर्थ आर्मी नर्मदापुर नगर में सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक दरबार और नगर मंत्री नीरज बाथरे को नियुक्त किया गया। इसके साथ आर्मी के सभी सदस्यों ने हर रविवार की तरह वीर सावरकर घाट पर स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया। समर्थ आर्मी द्वारा 1 अप्रैल को होली मिलन समारोह मनाया जाएगा, जिसमे सदस्यों को होली का महत्व बताया जाएगा, जिससे आने वाली पीढ़ी को होली के बारे में पता चले। इस मौके पर समर्थ आर्मी के नगर अध्यक्ष भरत मांझी, नगर महामंत्री विजय कीर, नगर उपाध्यक्ष केशव सिंह सोलंकी, विक्की मालवीय, सागर संतोरे, कुणाल यादव, अंकित रैकवार, मोहित यादव, दुर्गेश जोशी, गौरव चौधरी, वैभव सिंह सोलंकी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
समर्थ आर्मी में अभिषेक और नीरज की नियुक्ति की हुई

For Feedback - info[@]narmadanchal.com