इटारसी। अक्षय तृतीया महापर्व पर आज श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कावेरी स्टेट इटारसी में प्रथम बार भगवान आदिनाथ का अभिषेक एवं शांति धारा स्वर्ण कलश के माध्यम से की गई। जैन समाज में आज के दिन का अपना महत्व है।
जैन समाज के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव को मुनि अवस्था में 6 माह के अंतराल के बाद इकछू रस (गन्ने का रस ) का आहार राजा श्रेणीक के द्वारा उनको प्राप्त हुआ था। आज के कार्यक्रम में समाज के सभी लोग प्रात: 8 बजे से ही मंदिर में अभिषेक शांति धारा के लिए एकत्र हो गए और पूर्ण भक्ति भाव के साथ कार्यक्रम संपन्न किया।
स्वर्ण कलश से भगवान का प्रथम अभिषेक श्रीमती शिरोमणि किशोर जैन पारस सैनिटरी परिवार ने एवं दीपक जैन, अरविंद कुमार जैन, समयंत जैन, जैनम परिवार ने किया। प्रथम शांति धारा संतोष कुमार आदर्श जैन, चेतन जैन परिवार एवं सन्मत जैन, शालिनी जैन, श्वेतलाना जैन अहमदाबाद ने की। इस मौके पर समाज के अजंता परिवार इटारसी ने सभी को गन्ने के रस का पान कराया।