इटारसी। डोलरिया थाने में पदस्थ एक कांस्टेबल की बीती रात सड़क दुर्घटना (Accident)में मौत हो गयी। उसे किसी तेज रफ्तार वाहन ने उस वक्त रोंद दिया जब वह अपनी ड्यूटी खत्म करके बाइक से अपने घर टिमरनी (Timarni)जा रहा था। पगढाल (Pagdhal)के पास एक पिकअप (Pickup vehicle)वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में शोक छा गया।
मिली जानकारी के अनुसार सिवनी मालवा (Seoni Malwa) के डोलरिया थाने में पदस्थ कांस्टेबल उदित सोनपुरे (Udit Sonpure)बीती रात राजमार्ग पर बाइक से जा रहा था कि किसी तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उसे रोंद दिया। उसे होशंगाबाद (Hoshangabad) में एक अस्पताल (Hospital)में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
उदित 2017 में ही पुलिस (police)में भर्ती हुआ था। उदित की मौत पर सिवनी मालवा (Seoni Malwa)एसडीओपी सौम्या अग्रवाल (SDOP Soumya Aggarwal), थाना प्रभारी संजय चौकसे (Sanjay Choksey)और डोलरिया थानेदार हेमलता मिश्रा सहित पुलिस परिवार ने शोक व्यक्त किया है। डोलरिया थाना प्रभारी हेमलता मिश्रा (Hemlata Mishra)ने बताया कि उदित की डोलरिया थाने में पहली पोस्टिंग थी। वह बहुत कर्मठ था और सभी प्रकार के नशे से दूर था। उसके साथ इस तरह की घटना से पूरा स्टाफ स्तब्ध है।
डोलरिया (Dolaria)थाने के कांस्टेबल (Constable) की दुर्घटना में मौत


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
