बुधवार, जुलाई 3, 2024

LATEST NEWS

Train Info

रेलवे के अनुसार नरसिंहपुर-करेली के मध्य रेल यातायात सामान्य

इटारसी। पश्चिम मध्य रेल (West Central Railway), जबलपुर मंडल (Jabalpur Division) के जबलपुर-इटारसी रेल खण्ड (Jabalpur-Itarsi Rail Section) पर नरसिंहपुर-करेली (Narsinghpur-Kareli) के मध्य अप लाइन पर मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा पटरी से उतर जाने के कारण इस खंड पर रेल यातायात प्रभावित हुआ था। इस दौरान कुछ गाडिय़ों का मार्ग परिवर्तन एवं कुछ को रिशेडूयूल किया गया। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के पीआरओ सूबेदार सिंह (PRO Subedar Singh) के अनुसार इस लाइन पर अब रेल यातायात सामान्य हो गया है।

बता दें कि पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल अंतर्गत नरसिंहपुर-करेली के मध्य किलोमीटर 905 के पास एक गुड्स ट्रेन (Goods Train) का डिब्बा शनिवार की देर रात पटरी से उतर जाने से जबलपुर-इटारसी-जबलपुर रेलखंड पर रेल यातायात प्रभावित रहने के कारण कुछ गाडियों को परिवर्तित मार्ग से चलाये जाने का निर्णय लिया गया था। साथ ही जबलपुर रानी कमलापति जनशताब्दी (Jabalpur Rani Kamlapati Janshatabdi) एवं जबलपुर रानी कमलापति वंदे भारत ट्रेनों (Jabalpur Rani Kamlapati Vande Bharat) को 2 घंटे री-शिड्यूल करके रवाना किया।

वंदे भारत एवं जनशताब्दी 2 घंटे री-शेड्यूल

  • – 23 जुलाई को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20174 जबलपुर रानी कमलापति रविवार को 2 घंटे री-शेड्यूल करके चलाइ। वंदे भारत ट्रेन निर्धारित प्रस्थान समय प्रात: 6.00 बजे के बजाए जबलपुर से 8.00 बजे प्रस्थान की।
  • – 23 जुलाई को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस रविवार को 2 घंटे री-शेड्यूल करके चलाई। जनशताब्दी ट्रेन निर्धारित प्रस्थान समय प्रात: 5.30 बजे के बजाए जबलपुर से 7.30 बजे प्रस्थान की।

जांच शुरू, ओएचई, ट्रेक को पहुंचा नुकसान

जबलपुर मंडल के अंतर्गत नरसिंहपुर-करेली के बीच एक मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरने के कारण ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन) के खंभे टूट गए और पहिया ट्रेक पर घिसटने के कारण पटरी व स्लीपर्स को काफी नुकसान पहुंचा। घटना की जानकारी लगते ही तत्काल मंडल रेल प्रशासन हरकत में आया। दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर रवाना हुई। पूरी रात काम करने के बाद सुबह रेल प्रशासन ने यातायात को बहाल करने का दावा किया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!