अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई, 2 ट्रक, 2 डंपर एवं 1 जेसीबी जब्त

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी हैं। इसी क्रम में राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग विभाग द्वारा 18 जून रात्रि को संयुक्त रूप से कार्यवाही कर ग्राम राजौन, तहसील – माखननगर (Makhannagar) में रेत का उत्खनन करते हुए पाए जाने पर 02 ट्रक क्रमांक आरजे 09 एचएच 8552, आरजे 09 एचजे 7757, 01 डम्पर क्रमांक आरजे 17 जीए 9896 एवं 01 जेसीबी को जब्त कर माखननगर थाने में अभिरक्षा में रखा है।

कार्यवाही के दौरान एसडीएम आशीष कुमार पांडे (SDM Ashish Kumar Pandey), तहसीलदार माखननगर सुनील गहरवाल (Sunil Gaharwal), जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम (Divesh Markam), खनिज निरीक्षक के के परस्ते (KK Paraste), पुलिस बल उपस्थित रहे। 16 जून को भी खनिज विभाग द्वारा डम्पर क्रमांक आरजे 09 जीडी 5718 को रेत खनिज का अवैध उत्खनन पर जप्त कर थाना देहात में सुरक्षार्थ रखा गया था। उक्त जब्त वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज ( अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!