नर्मदापुरम। जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्यवाही निरंतर जारी है।
इस क्रम में शुक्रवार को सिवनीमालवा में राजस्व विभाग, खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बाबरी-पथाड़ा के मध्य नाव द्वारा रेत का अवैध उत्खनन करते हुए पाए जाने 4 नाव जब्त की गई। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार ललित सोनी, खनिज निरीक्षक कृष्णकांत परस्ते, पुलिस उप निरीक्षक एनएल झरवड़े सहित राजस्व, खनिज एवं पुलिस का अमला उपस्थित रहा।