अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी

अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी

नर्मदापुरम। जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है।

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देशन में राजस्व, खनिज एवं पुलिस (Police) विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है। जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम (Divesh Markam) ने बताया कि 27 मई को खनिज विभाग द्वारा पिपरिया (Pipariya) के नयागांव रोड (Nayagaon Road) पिपरिया से 01 ट्रैक्टर ट्राली आयशर बिना नंबर को रेत खनिज का अवैध परिवहन करते हुए जब्त कर पुलिस थाना स्टेशन रोड पिपरिया की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया।

इसी प्रकार 26 मई को तहसील नर्मदापुरम (Narmadapuram) के ग्राम-निमसाडिय़ा (Village-Nimasadia) से 01 ट्रैक्टर ट्राली आयशर बिना नंबर को रेत खनिज के अवैध परिवहन करते हुए जब्त कर पुलिस थाना देहात नर्मदापुरम की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया है। उक्त जब्त वाहनों के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: