कार्रवाई: लगभग 5 लाख 56 हजार मूल्य की अवैध शराब जप्त

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। जिले में अवैध शराब (illegal liquor) के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 29 जुलाई को जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी (District Excise Officer Abhishek Tiwari) के निर्देशन में आबकारी विभाग के संयुक्त बल द्वारा अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, संग्रहण व परिवहन के विरूद्ध जिले के बाबई एवं सोहागपुर क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही की गई। इस कार्यावाही में बाबई नगर के आसपास के क्षेत्र में लगभग 150 लीटर महुआ से निर्मित हाथभटटी कच्ची शराब तथा कच्ची शराब बनाने हेतु तैयार लगभग 2500 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। कार्यवाही को निरंतर रखते हुए सोहागपुर क्षेत्र में लगभग 60 लीटर महुआ से निर्मित अवैध हाथभटटी कच्ची शराब तथा कच्ची शराब बनाने हेतु तैयार लगभग 5000 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर जप्ती की कार्यवाही करते हुए मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कुल 06 प्रकरण पंजीबद्ध कर, बरामद लाहन के सेम्पल लेकर शेष लाहन को मौके पर विधिवत् नष्ट किया गया। आज की कार्यवाही में बरामद कुल लगभग 7500 किलोग्राम लाहन से लगभग 11250 लीटर हाथभटटी कच्ची शराब बनाई जा सकती थी। इस प्रकार जप्त अवैध शराब व लाहन का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 556500/- (पाॅच लाख छप्पन हजार पाॅच सौ रुपये) होता है।
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की उक्त संयुक्त दल की कार्यवाही में आबकारी उप-निरीक्षक नीलेश पवार (Excise Sub-Inspector Nilesh Pawar), राजेश साहू, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, .सुयश फौज़दार, हेमन्त चौकसे एवं समस्त आबकारी मुख्य आरक्षक/आरक्षक का सराहनीय योगदान रहा।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, संग्रहण व परिवहन के रोकथाम व नियंत्रण हेतु लगातार कार्यवाही जारी रहेगी तथा अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!