मास्क नहीं पहनने वाले 542 लोगों पर कार्यवाही

Post by: Rohit Nage

होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) पर प्रभावी अंकुश लगाने जिला प्रशासन व्यापक स्तर पर रोको टोको अभियान चला रहा है। अभियान के तहत कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु प्रभावी उपाय मास्क पहनने जैसी आवश्यक सावधानियों से नागरिकों को जागरूक करने के साथ-साथ कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol)का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध स्पॉट फा(Mask)इन की कार्रवाई लगातार की जा रही है।
संपूर्ण जिले में राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका के अमले द्वारा कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline )का उल्लंघन करने वाले लोगों एवं प्रतिष्ठानों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई। रोको टोको अभियान के तहत होशंगाबाद (Hoshangabad)में 43, सोहागपुर (Sohagpur)में 55, पिपरिया (Pipariya) में 129, इटारसी (Itarsi)में 185, सिवनी मालवा (Seoni Malwa)में 130 इस तरह कुल 542 लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई।
दुकानों एवं प्रतिष्ठानों से अपील
जिला प्रशासन ने सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों से अपील की है कि वे कोरोना गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें। दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर ग्राहकों के मध्य गोले बनाए जाकर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing)का पालन सुनिश्चित करें। किसी भी दशा में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन पाए जाने पर दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!