नर्मदापुरम। शासन के निर्देशानुसार जिला स्तरीय गठित निरीक्षण दल द्वारा जिले में संचालित झोला छापों के विरूद्ध कार्यवाही प्रारंभ की गई है। अब ऐसे झोलाछापों पर कार्रवाई होगी जो स्वयं को डॉक्टर मानकर मरीजों की जान से खिलवाड़ करते हैं। झोलाछापों पर कार्रवाई की भनक लगते ही, कुछ झोलाछाप भाग निकले हैं।
जिला स्तरीय दल ने आयुषी क्लीनिक (Ayushi Clinic), मालाखेड़ी (Malakhedi) चौराहा नर्मदापुरम (Narmadapuram) को सीलबंद किया तथा माखन नगर (Makhan Nagar) स्थित कृष्णा केयर वेल क्लीनिक (मीना अस्पताल) माखन नगर एवं श्री शिव शक्ति क्लीनिक माखन नगर के रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण क्लीनिकों को बंद किया।
उक्त कार्यवाही में डॉ.दिनेश देहलवार (Dr. Dinesh Dehalwar) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डॉ.रमेश वर्मा (Dr. Ramesh Verma) डीएचओ के नेतृत्व में संचालित क्लीनिकों में छापामार कार्यवाही की गई।