नर्मदापुरम। नगरपालिका द्वारा नागरिकों की शिकायत पर नगर की सड़कों के किनारे रखे टप और ठेला खड़ा कर मार्ग अवरूद्ध करने वालों पर अतिक्रमण दल द्वारा कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। नगर के विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाए हैं। साथ ही आज बुधवार से चिह्नित किए अवैध कारोबार वालों के टप सख्ती से हटाए जाएंगे।
अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर की सड़क के आसपास रखे अवैध टप जो कि मार्ग अवरूद्ध करते हैं उनको हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। लोकसेवा केंद्र के सामने रखे टप को हटाया है। साथ ही लोकसेवा केंद्र से लेकर जेल के सामने अवैध रूप से रखे टपों को हटाना प्रारंभ कर दिया है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार देवशंकर धुर्वे भी उपस्थित थे।