इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे कार्मिक विभाग (West Central Railway Personnel Department) ने अपने कर्मचारियों को कोविड-19 के दोनों टीके अनिवार्य रूप से लगवाने के निर्देश दिये हैं। जो कर्मचारी बिना किसी उचित कारण के टीके नहीं लगवायेगा तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी पमरे भोपाल की ओर से जारी पत्र स्पष्ट किया है कि मप्र शासन गृह विभाग के संदर्भित पत्र के द्वारा सभी कर्मचारियों को कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए टीके के दोनों डोज लगवाने की अनिवार्यता सुनिश्चिम की गई है। सभी शाखा अधिकारियों और डिपो प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे सभी कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीके के दोनों डोज देना सुनिश्चित करें।
कोविड-19 का टीका नहीं लगाया तो होगी कार्रवाई
For Feedback - info[@]narmadanchal.com