इटारसी। होशंगाबाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मामले दो सैंकड़ा के करीब पहुंच गये हैं।
आज जिले में 40 नये पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद यह आंकड़ा 198 हो गया है। जबकि आज किसी भी मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया गया है।
जिले में आज कुल 105 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं जिसमें 63 नेगेटिव हैं। आज 227 सेंपल जांच के लिए भेजे हैं। अब जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 706 हो गयी है जिनमें से 486 स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके हैं और 22 की मृत्यु हो चुकी है। कुल 198 एक्टिव केस में 158 का उपचार जिले में जबकि 40 मरीजों का जिले से बाहर उपचार किया जा रहा है।