इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आदर्श चौरसिया महिला मंच इटारसी ने पुरानी इटारसी में महिला दिवस के पूर्व आयोजित देवी जागरण में सम्मान किया। करेली निवासी यशी चौरसिया मात्र 21 वर्ष की आयु में देश के विभिन्न स्थानों में अपने भजनों से लोगों को मोहित करती आई हैं। जिसमें उनके परिवार का पूर्ण सहयोग मिलता है।
आदर्श चौरसिया महिला मंच की राष्ट्रीय प्रभारी इंदु प्रदीप चौरसिया की उपस्थिति में इस कार्यक्रम मे सचिव शशि चौरसिया, कोषाध्यक्ष मंजुला चौरसिया, सहसचिव गीता चौरसिया, सहकोषाध्क्ष चंदा चौरसिया, मधु चौरसिया, मीना चौरसिया, आशा भारद्वाज, श्वेता चौरसिया, अनिता चौरसिया एवं समाज की अन्य महिलायें उपस्थित रही।