अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस (National unity day) के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह (Sp Avdesh Pratap Singh) ने जिला मुख्यालय स्थित पुलिस ग्राउंड में पुलिस, होमगार्ड, वन विभाग के बल एवं खेल से जुड़े छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए जिला पुलिस बल, होमगार्ड, विशेष सशस्त्र बल, वनविभाग के बल एवं छात्र-छात्राओं द्वारा पुलिस ग्राउंड में मार्च पास्ट किया गया। मार्च पास्ट का नेतृत्व सूबेदार विनय अडलक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एसडीओपी मंजू चौहान, डीएसपी ट्रैफिक आर सी गुप्ता, डीएसपी अजाक्स अखिलेश पटेल, रक्षित निरीक्षक श्री डी पी आर्य, थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान, विक्रम रजक, हेमंत श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकार कर्मचारी उपस्थित।

Leave a Comment

error: Content is protected !!